Haryana To Bihar Bus Service: छठ पूजा पर बिहार जाने वालों के लिए खुशखबरी, हरियाणा के इन जगहों से चलेंगी AC बसें
punjabkesari.in Wednesday, Oct 22, 2025 - 04:42 PM (IST)
डेस्कः छठ पूजा के पावन पर्व पर हरियाणा से बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर आई है। हरियाणा सरकार ने विशेष वातानुकूलित (AC) बस सेवा शुरू करने का फैसला लिया है। इसका ऐलान स्वयं प्रदेश के परिवहन एवं ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने किया। मंत्री विज ने बताया कि बिहार सरकार की ओर से छठ पूजा के अवसर पर हरियाणा से विशेष बस सेवा शुरू करने का अनुरोध किया गया था, जिसे हरियाणा सरकार ने स्वीकार कर लिया है। यह सेवा त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और समयबद्ध यात्रा को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है।
अगले तीन महीनों तक चलेगी सेवा
परिवहन मंत्री के अनुसार, यह विशेष एसी बस सेवा अगले तीन महीनों तक संचालित की जाएगी। इससे त्योहारों के मौसम में अपने घर जाने वाले हजारों प्रवासी यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी, खासकर तब जब रेल टिकटों की कंफर्मेशन एक बड़ी चुनौती बन जाती है।
हरियाणा-बिहार सरकारों के बीच हुआ समझौता
यह सेवा हरियाणा और बिहार सरकारों के बीच हुए एक विशेष समझौते के तहत शुरू की गई है। समझौते के अनुसार, हर साल त्योहारों के दौरान तीन महीने तक यह बस सेवा चलाई जाएगी। इस व्यवस्था को अगले पांच वर्षों तक जारी रखने की योजना भी बनाई गई है।
सुविधाएं और किफायती किराया
मंत्री विज ने बताया कि इन एसी बसों में आरामदायक सीटिंग, जीपीएस ट्रैकिंग और जरूरी सुरक्षा इंतज़ाम उपलब्ध होंगे। किराया भी किफायती रखा गया है, जिससे सामान्य वर्ग के यात्री भी आसानी से यात्रा कर सकें। इसके अलावा, त्योहारों के दौरान कुछ निजी ऑपरेटर यात्रियों को किराए में छूट भी देंगे।
बसों के रूट और गंतव्य
अंबाला से चलने वाली ये बसें बिहार के कई प्रमुख शहरों तक जाएंगी।
अंबाला से पटना जाने वाली बसें — करनाल, शामली, मेरठ, हापुड़, अलीगढ़, एटा, कन्नौज, लखनऊ, अयोध्या, बस्ती, गोरखपुर, कुशीनगर, गोपालगंज और मुजफ्फरपुर होते हुए पटना पहुंचेंगी।
अंबाला से पूर्णिया और मधुबनी जाने वाली बसें — करनाल, मेरठ, बुलंदशहर, अलीगढ़, एटा, लखनऊ, अयोध्या, बस्ती, गोरखपुर, कुशीनगर, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और सहरसा होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेंगी।