ACB ने परिवहन विभाग के अधिकारी को रंगे हाथों किया गिरफ्तार, नौकरी देने के नाम पर मांगी थी घूस
punjabkesari.in Thursday, Jun 29, 2023 - 08:47 PM (IST)

कैथल(जयपाल): एंटी करप्शन ब्यूरो ने परिवहन विभाग के अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उसने स्टोर कीपर की नौकरी देने के नाम पर रिश्वत मांगी थी। टीम ने उसे कोर्ट में पेश 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
बता दें कि एक्सग्रेशिया पॉलिसी के तहत कैथल रोडवेज में कार्यरत मृतक सब इंस्पेक्टर खुरान के बेटे को रोडवेज में स्टोर कीपर की नौकरी के नाम पर चंडीगढ़ परिवहन विभाग से सहायक प्रतीक कुमार द्वारा 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी। जिसके बाद उसके बेटे शुभम मामले की सूचना एसीबी को दी। जिस पर कार्रवाई करते हुए पंचकूला एंटी करप्शन इंस्पेक्टर अमित कुमार द्वारा आरोपी को चंडीगढ़ से रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद उसे कैथल न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)