आफत की बारिश! टोहाना में मकान की छत गिरने से हादसा, ग्रामीण की नीचे दबने से मौत....

punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 09:03 AM (IST)

टोहाना (सुशील): उपमंडल के गांव समैन में एक गरीब परिवार के मकान की छत गिरने से मकान मालिक 42 वर्षीय रणधीर सिंह की नीचे दबने से मौत हो गई है। हादसे की सूचना पर आए आस पास के ग्रामीणों ने सरकार व प्रशाशन से मदद की गुहार लगाई हैं ताकि ये अपना गुजारा कर सके। हादसे के समय रणधीर की पत्नी हिसार के बरवाला में अपने बड़े बेटे के साथ अस्पताल में दाखिल छोटे बेटे का इलाज करवाने गई हुई थी जबकि रणधीर घर में अकेले थे। 


पड़ोसी अनिल ने बताया कि रणधीर सिंह का खुद का घर बारिश की वजह से गिर गया था जिसके चलते वह साथ लगते पड़ोसी के घर में रह रहा था लेकिन देर रात्रि अचानक से मकान की छत गिर गई जिससे रणधीर सिंह नीचे डॉ गए थे तो ग्रामीण उसे टोहाना के निजी अस्पताल में ले गए जहां चोट अधिक होने के कारण उसे हिसार के लिए रेफर कर दिया गया लेकिन रस्ते में ही रणधीर सिंह ने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि रणधीर के छोटे बेटे को काला पीलिया है और वह अस्पताल में उपचाराधीन है। मृतक की पत्नी और बड़ा बेटा छोटे बेटे का इलाज करवाने गए थे लेकिन यह हादसा हो गया। उन्होंने बताया कि बहुत गरीब परिवार से संबंध रखते थे जिससे सरकार को इनकी मदद करनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static