फ्लेक्स लेने के लिए शहर आए सरपंच के साथ हुआ हादसा, बाल- बाल बची जान

punjabkesari.in Thursday, Dec 25, 2025 - 04:04 PM (IST)

टोहाना(सुशील):  शहर के हिसार रोड पर गांव हैदरवाला के सरपंच बंशीलाल की गाड़ी को पीछे से आ रही गाड़ी ने टक्कर मार दी जिससे उनकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से सामने से आ रही कार से उनकी गाड़ी टकरा गई जिससे उनकी गाड़ी कई जगह से क्षतिग्रस्त हुई है। 

बंसीलाल ने बताया कि ग्राम पंचायत के फ्लेक्स लेने के लिए शहर में आया था जब वह हिसार रोड के रस्ते बाईपास से जा रहा था तो टाउन पार्क के सामने जैसे ही मोड से मुड़ने लगे तो पीछे से आ रही गाड़ी ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी जिससे उसकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और सामने से आ रही गाड़ी से टक्कर होकर क्षतिग्रस्त हो गई। उसने बताया कि यह हादसा पीछे से आ रही गाड़ी की टक्कर के बाद संतुलन बिगड़ने से यह हादसा हुआ है। इस हादसे में गनीमत रही कि सरपंच ठीक ठाक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static