पलवल में छठी महापर्व के दौरान हादसा, 7 वर्ष की बच्ची तालाब में डूबी... हालत गंभीर
punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 11:05 AM (IST)
पलवल(गुरदत्त): पलवल के अलावलपुर गांव स्थित छठ घाट पर सोमवार सुबह छठ महापर्व के दौरान बड़ा हादसा हो गया। व्रत पारायण के दौरान स्नान कर रही सात वर्ष की बच्ची तालाब में डूब गई। लोगों ने तुरंत बच्ची को बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार के बाद नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, पलवल के अलावलपुर स्थित पक्के छठ घाट पर पूर्वांचल वासियों की भारी भीड़ एकत्र थी। सभी श्रद्धालु छठ मैया को अर्घ्य देने के बाद तालाब में उतरकर स्नान कर रहे थे। इसी दौरान 7 वर्ष की रिया नाम की बच्ची भी तालाब में नहाने उतरी और अचानक गहरे पानी में चली गई। मौजूद लोगों ने तुरंत बच्ची को बाहर निकाला और एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया।
बच्ची की पहचान रिया पुत्री संतोष निवासी जवाहर नगर, पलवल के रूप में हुई है। संतोष मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं और यहां टेंट हाउस में काम करते हैं। बताया जा रहा है कि बच्ची को अस्पताल लाए जाने के समय पिता के पास इलाज के लिए एक भी पैसा नहीं था। इसी दौरान मौके पर पहुंचे दैनिक जागरण के पत्रकार अशोक कुमार यादव ने मानवता का परिचय देते हुए अपने पास से 1000 देकर बच्ची के एडमिशन और प्रारंभिक इलाज में मदद की।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि पूर्वांचल जनकल्याण समिति के पदाधिकारी, जो हर साल इस आयोजन का जिम्मा लेते हैं, मौके पर मौजूद होने के बावजूद किसी ने इस गरीब परिवार की मदद नहीं की। लोगों ने कहा कि समिति के पदाधिकारी केवल मंच पर राजनीति और चंदा एकत्र करने में लगे रहते हैं, जबकि जरूरत के समय किसी ने सहायता नहीं की। फिलहाल बच्ची का इलाज पलवल के अपेक्स हॉस्पिटल में चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।