छात्राओं को स्कूल ले ले जा रहे ई-रिक्शा की ट्रैक्टर से टक्कर, 8 बच्चे घायल...चालक को भी आई चोटें

punjabkesari.in Saturday, Jul 13, 2024 - 07:43 AM (IST)

जींदः हरियाणा के जींद में ट्रैक्टर व ई-रिक्शा की टक्कर हो गई है। टक्कर इतनी तेज थी कि रिक्शा पलट गयी और उसमे सवार स्कूली छात्राएं रिक्सा के नीचे दब गई। राहगीरों ने आनन -फानन में छात्राओं व रिक्शा चालक को निकालकर अस्पताल भिजवाया। हादसे में 8 छात्राएं घायल हो गई वहीं चालक को गम्भीर हालत के चलते रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया।  मामले की सूचना मिलने पर सफीदों पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया ।

मिली जानकारी के अनुसार उपमंडल के गांव मलिकपुर से 11वीं कक्षा की छात्राएं ई-रिक्सा में बैठकर सफीदों के राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल में पढ़ने के लिए जा रही थी। जैसे ही उनकी ई-रिक्सा गांव खेड़ा खेमावती के नजदीक पहुंची तो पीछे से एक ट्रैक्टर आया और रिक्शा को टक्कर दे मारी। बताया जाता है कि ट्रैक्टर के पीछे एक बड़ी हैरो बंधी हुई और उसमें तेज ध्वनि में गाने बज रहे थे।

ई-रिक्शा के पलटते ही बचाओं-बचाओं की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में धान लगा रही महिलाएं एकदम से दौड़कर मौके पर पहुंची और पलटी हुई ईरिक्सा को सीधा करके छात्राओं व ई-रिक्सा चालक को बाहर निकाला घायल छात्राओं में से 3 की पहचान रितु, रेनू व जन्नत निवासी मलिकपुर तथा ई-रिक्सा चालक की पहचान रघुवीर निवासी सिंगलपुरा कालोनी सफीदों के रूप में हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static