झज्जर में भीषण हादसा: NH पर बस और ट्रक की टक्कर, 40 से अधिक घायल
punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 12:58 PM (IST)

झज्जर (दिनेश मेहरा) : झज्जर जिले के गांव दादरी तोए के पास नेशनल हाईवे पर ट्रक और बस की टक्कर होने का मामला सामने आया है। बस और ट्रक की टक्कर से हुए सड़क हादसे में बस में सवार करीब 35 लोग घायल हुए। सड़क हादसे में घायल हुए लोगों को उपचार के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में लाया गया, जिनमें से 7 लोगों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें इलाज के लिए नागरिक अस्पताल से रोहतक पीजीआई रेफर किया गया हैं। बाकी घायलों का झज्जर के नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा है l
जानकारी के अनुसार, बस झज्जर के सिलानी गेट से फरुखनगर की ओर जा रही थी, जिसमें कुल 52 यात्री सवार थे, जो ज्यादातर एक निजी कंपनी के कर्मचारी थे। सुबह लगभग 7 बजे दादरी तोय के पास पहुंचते ही ट्रक चालक अचानक झपकी में आ गया। ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी लेन में घुस गया और बस से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
ट्रक चालक भी घायल हो गया और मौके पर फंस गया, लेकिन स्थानीय लोगों और राहगीरों की मदद से उसे बाहर निकाला गया। हादसे की सूचना मिलते ही झज्जर पुलिस और एम्बुलेंस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
ट्रक और बस दोनों को क्रेन की मदद से हटाया गया, जिसके कारण हाईवे पर करीब दो घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही।