Accident In Karnal: नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा, कार से टक्कर के बाद ट्रक ने कुचला, 2 छात्रों की मौत, 2 घायल

punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 05:05 PM (IST)

करनाल (केसी आर्य): करनाल जिले के गांव कोहंड के पास नेशनल हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसे में दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सोमवार को उस समय हुआ जब चार दोस्त एक ही बाइक पर सवार होकर घरौंडा बाजार से सामान लेने जा रहे थे। रास्ते में पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक अज्ञात कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। इसी दौरान एक ट्रक ने गिर चुके छात्रों को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में विकास और साहिल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अजय और रोहित गंभीर रूप से घायल हो गए।

PunjabKesari

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। घरौंडा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को करनाल के कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने विकास और साहिल को मृत घोषित कर दिया, जबकि अजय और रोहित का इलाज आईसीयू में जारी है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला शवगृह में भेज दिया है। अज्ञात कार और ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

PunjabKesari

पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि वाहन और चालकों की पहचान की जा सके। घरौंडा थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों के परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और मामले की गहन जांच जारी है। इस हादसे के बाद कोहंड गांव में शोक और मातम का माहौल है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static