गोगामेड़ी धाम में मत्था टेकने जा रहे दोस्तों की कार हुई हादसे का शिकार, 5 युवकों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, May 02, 2023 - 11:47 AM (IST)

सिरसा: हरियाणा-राजस्थान सरहद के गांव झांसल के पास आदमपुर-भादरा मार्ग पर दो कारों के दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच युवकों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए।  इनकी पहचान गाड़ी में मिले कागजातों से हुई जिनमें ये हरियाणा के कुरूक्षेत्र व यमुनानगर के रहने वाले पाए गए हैं। ये युवक रविवार को कुरूक्षेत्र से दो गाडिय़ोंं में सवार होकर नोहर के पास गोगामेड़ी धाम में मत्था टेकने आ रहे थे कि देर रात हादसे का शिकार हो गए। भिरानी थाना पुलिस ने सूचना पाकर मृतकों के शव व घायलों को अपने कब्जे में लेकर प्राथमिक उपचार के बाद अग्रोहा मेडीकल कालेज भिजवाया। 

पुलिस ने देर रात को इनके परिजनों को  सूचित कर बुलाया। मौके पर मरने वालों की शिनाख्त विकास कुमार, सचिन एंव चतरसिंह के तौर पर हुई है जबकि राजन व नरेन्द्र की अग्रोहा मेडीकल कॉलेज में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। राहुल,विमल,साहिल,आकाश व अरविंद उपचाराधीन हैं। भिरानी थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मुकदमें दर्ज कर हादसे की जांच का जिम्मा कालू राम सहायक उप निरीक्षक को सौंपा है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static