यमुनानगर में हादसे में हिमाचल के 3 युवकों की मौत, साथी को छोड़ने के लिए आए थे तीनों

punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 11:27 AM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : हरियाणा हिमाचल प्रदेश बार्डर के निकट साढौरा-कालाअंब रोड पर असगरपुर गांव के पास सैनी ढाबे के सामने मंगलवार की देर रात 10:15 बजे अनियंत्रित डंपर ने कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। डंपर चालक गाड़ी सहित फरार हो गया। साढौरा पुलिस ने तीनों शवों और दोनों घायलों को जगाधरी के अस्पताल भेज दिया।

हादसे में तीन युवकों की मौत 

मृतकों की पहचान हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के भरमपुर निवासी 22 वर्षीय अतुल, विशाल और एक अन्य युवक के रूप में हुई है। तीसरे युवक की पहचान नहीं हो पाई है। हरिपुरधार निवासी 30 वर्षीय महेंद्र और 22 वर्षीय प्रवीण पुत्र मनीराम गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें महेंद्र की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

पुलिस के मुताबिक पांचों युवक हिमाचल प्रदेश से अपने एक साथी को छोड़ने के लिए साढौरा आए थे। लौटते समय सैनी ढाबा के पास हादसा हो गया। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। साढौरा पुलिस मौके पर पहुंची।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static