पानीपत-रोहतक नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा, 2 लोगों की मौत, एक गंभीर घायल
punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2025 - 01:02 PM (IST)
डेस्क: बीती देर रात पानीपत-रोहतक नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा हुआ। दरअसल, शाहपुर गांव के पास एक कार और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया।
जानकारी के अनुसार रोहतक जिले के रहने वाले तीन लोग राजीव पुत्र समय सिंह, निवासी नया बांस, सतेंद्र पुत्र रणबीर, निवासी उत्तम विहार, वार्ड नंबर 21 और सुनील पुत्र टेकराम, निवासी समचाना अर्टिगा कार में सवार होकर रोहतक से पानीपत की ओर जा रहे थे। इस दौरान रात करीब 12:30 बजे शाहपुर अड्डा के पास उनकी कार आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी खतरनाक थी, कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस टक्कर में कार सवार 2 लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसका इलाज चल रहा है।
सूत्रों के अनुसार, मृतक राजीव हरियाणा पुलिस में एएसआई के पद पर कार्यरत थे और उनकी तैनाती सुनारिया में थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच की जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)