पराली जलाने की सूचना पर पहुंची थी पुलिस, मौके पर पहुंची तो हुआ खुलासा, 2 सगे भाई गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 05:32 PM (IST)
पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत जिले के बपौली थाना क्षेत्र में पराली जलाने की सूचना पर पहुंची पुलिस को बड़ा खुलासा मिला। मौके पर जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि खेतों में पराली नहीं, बल्कि उसके नीचे छुपाई गई चोरी की तारें जलाई जा रही थीं।
पुलिस जांच में सामने आया कि यह काम चोरी की वारदातों को छुपाने के लिए किया जा रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने गांव खोजकीपुर से 2 सगे भाइयों को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों ने पिछले कुछ दिनों में इलेक्ट्रिक तारों से जुड़ी चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया था। उनके पास से 55 किलो तांबे की तार और 30 किलो साबुत तार बरामद की गई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)