स्वास्थ्य विभाग ने की रेड तो आरोपी ने मकान मालिक को पीटा, अश्लील हरकत भी की
punjabkesari.in Thursday, Aug 21, 2025 - 04:00 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक क्लीनिक पर की गई रेड का गुस्सा आरोपी ने मकान मालिक पर उतार दिया। उसने न केवल घर में घुसकर मारपीट की बल्कि महिला के साथ अश्लील हरकत भी की। इस पर महिला ने सेक्टर-53 थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। वहीं, सेक्टर-53 थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
दरअसल, सूचना के आधार पर सेक्टर-53 थाना एरिया में मैसर्स आभा होम्यो एवं डेंटल हाइजीन के नाम से बने क्लीनिक पर रेड की थी। यहां टीम को अवैध रूप से एमटीपी किट होने की सूचना मिली थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम के मौके पर रेड करते ही यहां मौजूद नानी सरकार नामक व्यक्ति मौके से काली पॉलीथीन लेकर भाग खड़ा हुआ था। इस पर टीम ने क्लीनिक में रेड कर एमटीपी किट बरामद करने के साथ ही कुछ गर्भपात से जुड़े उपकरण भी बरामद कर क्लीनिक को सील कर दिया था। बताया जा रहा है कि इस रेड के कुछ देर बाद नानी सरकार वापस क्लीनिक की तरफ आया और मकान मालिक से झगड़ा करने लगा।
आरोप है कि नानी सरकार ने इस रेड के पीछे मकान मालिक को ही शिकायत देने का कारण मानने लगा। बताया जा रहा है कि इसी रंजिश में नानी सरकार ने मकान मालिक से घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि यहां उसने महिला के साथ अश्लील हरकत भी की। जब लोगों की भीड़ मौके पर जुटने लगी तो आरोपी मौके से फरार हो गया।
सेक्टर-53 थाना पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में अब आरोपी नानी सरकार पर स्वास्थ्य विभाग की शिकायत पर अवैध रूप से एमटीपी किट बेचने के अलावा महिला की शिकायत पर मारपीट कर अश्लील हरकत करने के दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। मामले की जांच की जा रही है।