Bahadurgarh Blast: घर का मुखिया ही निकला पत्नी और 3 बच्चों का हत्यारा, खौफनाक राज से उठा पर्दा

punjabkesari.in Monday, Mar 24, 2025 - 10:59 AM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : हरियाणा में बहादुरगढ़ में घर में विस्फोट में बड़ी अपडेट सामने आई है। इस ब्लास्ट का मास्टरमाइंड कोई ओर नहीं बल्कि घर का मुखिया ही निकला। उसने ही अपनी पत्नी और तीन बच्चों की हत्या कर दी और बाद में घर में आग लगाकर खुद भी सुसाइड करने का प्रयास किया। हालांकि वह बच गया। इतना ही नहीं पुलिस को मृतकों के शवों पर तेज धार हथियार से चोट के निशान भी मिले। घर में पेट्रोल की बोतल भी पुलिस को बरामद हुई है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

PunjabKesari

आरोपी की पहचान मूल रूप से उत्तराखंड के रुद्रपुर निवासी हरपाल सिंह के रूप में हुई है। वह ट्रांसपोर्ट का काम करता था। उसका अपनी बहन और जीजा के साथ भी प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। वह पिछले कुछ समय से काफी परेशान था। हरपाल ने पहले अपने परिवार के सभी सदस्यों को नींद की गोली देकर सुला दिया और बाद में परिवार के कुछ सदस्यों पर तेज धार हथियार से भी हमला किया। सबको मौके की नींद सुलाने के बाद उसने पेट्रोल छिड़क कर घर में आग लगा दी। आग लगने के कारण घर में ब्लास्ट भी हुआ। जिसके कारण आरोपी भी आग की लपटों में घिर गया। आरोपी हरपाल को इलाज के लिए पीजीआई रोहतक भेजा गया था। जहां से वह डिस्चार्ज होकर भाग निकला था। जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। 

मृतकों में हरपाल के दो बेटों जसकीरत और सुखविंदर सिंह, बेटी चहक कौर और पत्नी संदीप कौर शामिल है। सभी मृतकों का बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। आरोपी का पैसों को लेकर अन्य लोगों से विवाद चल रहा था। अगर इस घटना के पीछे किसी और का भी हाथ सामने आया तो उससे भी पूछताछ की जाएगी। इस निर्मम हत्याकांड से बहादुरगढ़ में सनसनी फैल गई। पहले एक ही परिवार की चार लोगों की मौत को लोग हादसा मान रहे थे। उसके पीछे इतना बड़ा यू टर्न देखने को मिला है। आरोपी हरपाल सिंह से पुलिस पूछताछ में और भी खुलासा होने की उम्मीद है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static