कौन हैं बहादुरगढ़ के ACP दिनेश कुमार, जिसके समर्थन में सड़कों पर उतरे सामाजिक संगठन, जानें पूरा मामला

punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 02:50 PM (IST)

डेस्कः बहादुरगढ़ में अतिक्रमण हटाने के लिए सब्जियों की टोकरियों पर बुलडोजर एक्शन करने वाले एसीपी दिनेश कुमार के समर्थन में लोग सड़कों पर उतरने लगे हैं। स्थानीय सामाजिक संगठनों और कांग्रेस पार्टी से जुड़े नेताओं ने बहादुरगढ़ के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से लाल चौक तक प्रदर्शन किया और एसीपी दिनेश कुमार को वापस लाओ के नारे भी लगाए। स्थानीय लोगों का कहना है कि एसीपी दिनेश कुमार ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारी है। उन्हें बहादुरगढ़ का ट्रैफिक चार्ज दोबारा वापस देना चाहिए। 

बता दें बहादुरगढ़ के एसीपी दिनेश कुमार ने पटेल नगर में अतिक्रमण हटाने के लिए वाहन सड़क पर बैठकर सब्जियां बेचने वालों पर बुलडोजर एक्शन किया था। सब्जियों पर बुलडोजर चलाने की उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गई थी, जिसके बाद हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह ने भी सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर सफाई देनी पड़ी थी। कल झज्जर जिले की पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री ने एसीपी दिनेश कुमार से बहादुरगढ़ के ट्रैफिक इंचार्ज का चार्ज छीन लिया था और उन्हें झज्जर जिला मुख्यालय पर रिपोर्ट करने के लिए कहा गया था। 

गौर रहे कि एसीपी दिनेश कुमार अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर रहे हैं और उन्हें देश के लिए कई मेडल जीते हैं। वे अक्सर बहादुरगढ़ की ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए स्वयं सड़कों पर कार्रवाई करते हुए देखे जाते रहे हैं। घटनाक्रम की शुरुआत से ही सोशल मीडिया पर उनकी वीडियो को लेकर पुलिस की खूब किरकिरी हो रही थी। तो वहीं दूसरी तरफ स्थानीय लोग पुलिस की कार्रवाई से राहत महसूस कर रहे थे। अब सामाजिक संगठनों और कांग्रेस के नेताओं ने सड़क पर उतरकर एसीपी दिनेश कुमार को बहादुरगढ़ के ट्रैफिक इंचार्ज की कमान दोबारा सौंपने के लिए प्रदर्शन किया है। ऐसे में अब देखना होगा कि आखिर एसीपी दिनेश कुमार के खिलाफ की गई कार्रवाई पर पुलिस के आला अधिकारी अंकुश लगाते हैं या नहीं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static