Rohtak News: रात में चोरी कर दिन में सो रहा था चोर, पुलिस ने नींद में डाल दिया खलल

punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 09:38 AM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक की दुर्गा कॉलोनी में स्थित एक गुरुद्वारे में चोरी होने का मामला सामने आया है जिसमें चोर तीन गल्लों से लाखों रुपए चुरा ले गया और घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं घटना के 12 घंटे बाद ही पुलिस ने चोर को सैनीपुरा से गिरफ्तार किया है। 

दरअसल अमित नाम का आरोपी चोरी जैसी घटनाओं में हमेशा सम्मिलित रहता है। अमित ने सोमवार देर रात दुर्गा कॉलोनी में स्थित एक गुरुद्वारे में चोरी की। सीसीटीवी में साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि अमित वहां रखे गल्लों के तालों को ईंट से तोड़ रहा है और पैसे को आसानी से लेकर जा रहा है। वहीं सीसीटीवी में अमित का चेहरा साफ-साफ नजर आ रहा है।

आरोपी को उसके घर से किया गिरफ्तार

वहीं सिविल लाइन थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को सैनीपुरा से उसी के घर से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से कैश भी बरामद हुआ। आरोपी ने 500-500 के नोट अपनी स्वेटर में छुपा कर बैड के नीचे फेंक दिए और चिल्लर को पुलिस को सौंप दी। जब आरोपी से पूछताछ की गई और आरोपी के कपड़े की तलाशी ली तो पूरा पैसा बरामद हो गया। 

आराम से सो रहा था आरोपी, तभी पहुंची पुलिस 

बताया जा रहा है कि आरोपी ने कुछ दिन पहले भी इसी तरह एक मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। रात को चोरी की घटना को अंजाम देकर आरोपी दिन में आराम से सो रहा था, तभी अचानक से पुलिस अमित के घर पहुंची और आरोपी को दबोच लिया। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static