नशीले कैप्सूल सहित आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, May 05, 2022 - 04:03 PM (IST)

अंबाला: पुलिस ने नशा तस्करी के मामले में कार्रवाई करते हुए गांव नग्गल से आरोपी इंद्रजीत सिंह उर्फ बाली निवासी पूजा विहार को 144 नशीले कैप्सूल सहित गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायालय के आदेश पर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।
एंटी नारकोटिक सैल अंबाला के पुलिस दल सूचना मिली कि आरोपी मादक पदार्थों की तस्करी का काम करता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांव नग्गल के पास नाकाबंदी कर वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस को एक युवक सामने से आता हुआ दिखाई दिया। जिसने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने युवक को काबू कर लिया। इसके बाद पुलिस ने युवक की तलाश ली तो पुलिस को युवक के पास से 144 नशीले कैप्सूल बरामद हुए। इसके बाद पुलिस आरोपी को थाने ले आई। पुलिस ने बताया कि वह आरोपी की पहचान इंद्रजीत सिंह उर्फ बाली निवासी पूजा विहार के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना महेशनगर में मामला दर्ज किया।