25 साल से फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार, वेदों की आड़ में पुलिस को देता रहा चकमा
punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 08:05 PM (IST)
जींद (अमनदीप पिलानिया) : जींद पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस अधीक्षक जींद द्वारा अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत यह कार्रवाई की गई।
चौकी मंडी उचाना के प्रभारी उपनिरीक्षक अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना उचाना में दर्ज मुकदमा नंबर 314, दिनांक 30 अगस्त 1997, धारा 188, 332, 333, 353, 409, 506 और 427 आईपीसी के तहत वांछित आरोपी मिथा निवासी उचाना खुर्द को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में माननीय अदालत जींद ने वर्ष 2001 में आरोपी को 7 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई थी।
सजा सुनाए जाने के बाद आरोपी ने माननीय पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट, चंडीगढ़ से जमानत प्राप्त की और इसके बाद अपने गांव से फरार हो गया। फरारी के दौरान आरोपी ने अपनी पहचान छुपाने के लिए नाम बदलकर कर्मबीर रख लिया। वह अलग-अलग स्थानों पर संस्कृत, रामायण, महाभारत और वेदों के प्रचार-प्रसार की आड़ में रहकर पुलिस से बचता रहा।
हाईकोर्ट द्वारा सजा बरकरार रखे जाने के बावजूद लंबे समय तक आरोपी का कोई सुराग नहीं लग पाया। हाल ही में तकनीकी सूचना के आधार पर चौकी मंडी उचाना पुलिस ने आरोपी को कुरुक्षेत्र जिले के गांव चनालहेड़ी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर दिया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई नियमानुसार अमल में लाई जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)