मुआवजा वितरण घोटाले का आरोपी पकड़ा, 2.50 लाख रुपये बरामद, ये बड़े अधिकारी थे शामिल
punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 05:50 PM (IST)
फतेहाबाद : फतेहाबाद की आर्थिक अपराध शाखा ने फसल मुआवजा वितरण घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ोपल गांव निवासी आरोपी चंद्रमोहन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 2.50 लाख रुपये भी बरामद किए हैं। इस मामले में अब तक कुल 7 आरोपी पकड़े जा चुके हैं।
जांच अधिकारी संदीप सिंह ने बताया कि साल 2021 में खरीफ सीजन की फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए सरकार की ओर से किसानों को मुआवजा राशि जारी की गई थी। जांच के दौरान सामने आया कि बड़ोपल क्षेत्र में मुआवजा वितरण के समय तहसील कार्यालय के पटवारी, कानूनगो, नायब तहसीलदार, तहसीलदार और उनके निजी सहायक शामिल थे। उन्होनें आपसी मिलीभगत से फर्जी किसानों के नाम जोड़े।
इन आरोपियों ने सरकारी रिकॉर्ड में हेराफेरी कर अपने परिचितों के बैंक खातों में लाखों रुपये ट्रांसफर कराए। सरकारी दस्तावेजों से पता चला कि बड़ोपल के किसानों को मुआवजा वितरण के लिए 4.25 करोड़ रुपये मंजूर हुए थे, जिनमें से लगभग 3.51 करोड़ रुपये वितरित किए गए, जबकि बाकी राशि वापस कर दी गई। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की भूमिका भी खंगाली जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)