हरियाणा की पुलिस टीम को कमरे में बंद कर फरार हुआ आरोपी, साइबर ठग को पकड़ने गई थी टीम

punjabkesari.in Sunday, Dec 21, 2025 - 06:28 PM (IST)

हरदोई: हरियाणा की पुलिस टीम को ढाबे के कमरे में बंद कर एक करोड़ रुपये की साइबर ठगी का आरोपी भाग निकला। घटना का पता चलने पर बिलग्राम कोतवाली पुलिस के साथ ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना का पता चलने के लगभग पांच घंटे बाद आरोपी को पुलिस टीम ने हिरासत में ले लिया।
 

चरखरी दादरी के रोहतक रोड निवासी देवेंद्र सिंह ने बीती 12 दिसंबर को चरखी दादरी के साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसमें बताया कि शेयर मार्केट में रुपये लगवाने के नाम पर उसके साथ 1.12 करोड़ रुपये की ठगी हो गई है। साइबर थाने की टीम ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। इस दौरान महाराष्ट्र के ठाणे जनपद के उन्नति रेजीडेंसी कृष्णा कांप्लेक्स भिवांडी निवासी मनजीत महतो को हरियाणा के साइबर थाने की टीम ने हिरासत मेंं ले लिया।
 

साइबर थानाध्यक्ष संदीप कुमार अपनी टीम के साथ मनजीत को लेकर उसके एक साथी को पकड़ने रायबरेली से बहादुनगर जा रहे थे। दावा है कि शुक्रवार आधीरात के बाद वह लोग बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के उन्नाव कटरा मार्ग स्थित एक ढाबे पर रुके। यहां खाना खाने के बाद टीम और आरोपी ढाबे के एक कमरे में आराम करने लगे। इसी बीच आरोपी मंजीत ने पुलिस टीम को ढाबे के कमरे में ही बंद कर दिया। इसके बाद वह वहां से भाग निकला।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static