Triple Murder को अंजाम देकर वैष्णो देवी भाग गया था आरोपी...पैसों का इंतजाम करने सोनीपत आया तो धरा गया बदमाश
punjabkesari.in Saturday, Jun 08, 2024 - 11:09 AM (IST)
सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत जिले के गांव बिंदरौली में बीती 23 मई को ट्रिपल मर्डर में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है कि अंतरजातीय विवाह से नाराज होकर छोटे भाई, उसकी पत्नी व तीन माह के मासूम भतीजे की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी थी। आरोपी वारदात को अंजाम देकर वैष्णो देवी भाग गया था। वहां भीख मांगकर गुजारा करता रहा था। अब पैसों का इंतजाम करने सोनीपत शहर में आया तो गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है।
तेजधार हथियार से हमला कर तीनों को उतारा था मौत के घाट
आपको बता दें कि सोनीपत के गांव बिंदरौली निवासी धर्मबीर ने 23 मई को कुंडली थाना पुलिस को बताया था कि वह किसान हैं और गांव का नंबरदार हैं। उसके दो बेटे व तीन बेटियां हैं। तीनों बेटियों की शादी हो चुकी है और छोटे बेटे अमरदीप (28) ने तीन साल पहले गांव भैंसवाल कलां की मधु से अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था। उनका अब तीन माह का बेटा शिवम था। मंदीप अभी अविवाहित है। अमरदीप के अंतरजातीय प्रेम विवाह से बड़ा बेटा मंदीप खुश नहीं था। जिसके चलते अक्सर उनमें झगड़ा होता रहता था। 23 मई को सुबह वह पशुबाड़े में गए तो पीछे से बड़े बेटे ने अमरदीप, मधु और शिवम की हत्या कर दी थी। आरोपी ने धारदार हथियार (गंडासी) से हमला कर हत्या की थी।
वारदात को अंजाम वैष्णो देवी मंदिर चला गया था आरोपी
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह वारदात को अंजाम देकर कटरा स्थित वैष्णो देवी मंदिर चला गया था। वहां पर उसने भीख मांगकर गुजारा किया था। साथ ही कुछ पैसे एकत्रित कर अब वह सोनीपत आया था। वह रुपयों का इंतजाम करने आया था। इसी दौरान पुलिस ने उसे दबोच लिया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)