सोनीपत में युवक की पीट-पीटकर हत्या: घर के बाहर फेंका शव, जाते हुऐ ये बोल गए आरोपी

punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2024 - 07:11 PM (IST)

सोनीपत : हरियाणा के सोनीपत में एक व्यक्ति की डंडों से पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। इसके बाद शव को उसी के घर के बाहर फेंक दिया गया। इस दौरान गाड़ी में आए युवकों ने उनके परिजनों को आवाज दी कि तुम्हारे भाई को मार डाला है। 

मृतक की पहचान कप्तान (50 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुछ जानकारी जुटाई। बाद शव को नागरिक अस्पताल में भेज दिया गया। हत्यारोपी परिवार से ही बताऐ जा रहे हैं। जिनके बीच प्लॉट को लेकर झगड़ा बताया जा रहा है।

PunjabKesari

घटना की जानकारी के अनुसार मुकीमपुर गांव में ओमप्रकाश व अतर सिंह का एक ही परिवार है। आरोप है कि रात को कुछ युवक एक कार में आए। और उन्होंने कप्तान के घर के बाहर आवाज लगाई कि "हमने तुम्हारे भाई को मार डाला है"। इसके बाद कार से कप्तान के शव को उसके घर के बाहर फेंक दिया गया। 

परिवार में प्लॉट को लेकर चल रहा था विवाद

मृतक का भाई बलबीर ने बाहर आकर देखा तो कप्तान की लाठी-डडों व नुकीले हथियार से वार करके हत्या की गई है। परिजनों का कहना है कि परिवार में एक प्लाट को लेकर विवाद चल रहा है। इसी वजह से कप्तान की हत्या की गई है। कप्तान की पत्नी व बच्चे एक शादी में गांव कटवाल गए हुए थे। 

PunjabKesari

वारदात की सूचना देकर पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने पत्नी के बयान दर्ज करके शव को पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।

सोनीपत पुलिस के मुताबिक रात करीब 2 बजे थाना बहालगढ़ में डायल 112 से सूचना मिली थी कि मुकीमपुर गांव में कप्तान सिंह लड़ाई झगड़े में घायल होकर बेसुध हालत में पड़ा है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो वह मृत हालत में मिला। कप्तान की पत्नी के बयान पर उसके गांव के राजू और उसके साथियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Yakeen Kumar

Related News

static