सोनाली हत्याकांड: आरोपित सुधीर ने लगाई जमानत याचिका, 24 मई को होगी सुनवाई
punjabkesari.in Wednesday, May 17, 2023 - 09:03 AM (IST)

हिसार: सोनाली फोगाट हत्याकांड में आरोपित सुधीर सांगवान ने अब मर्डर केस को लेकर गोवा कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल कर दी है। इस याचिका पर सुनवाई अब 24 मई को होगी। इससे पहले, सुधीर को एनडीपीएस मामले में कोर्ट से राहत मिल चुकी है। इस मामले में एक अन्य आरोपित सुखविंदर को भी कोर्ट ने ड्रग्स और मर्डर दोनों मामलों में जमानत दे दी थी। जिसके बाद वो जेल से तो बाहर आ गया है, लेकिन जमानत की शर्तों के चलते वो अभी गोवा में ही ठहरा हुआ है।
सुखविंदर को तीन मई को जमानत मिली थी और उसे जमानत मिलने के लगभग 13 दिन बाद सुधीर ने मर्डर मामले में राहत के लिए कोर्ट से गुहार लगाई है। सुधीर सांगवान के वकील एडवोकेट अमित जागलान ने जमानत याचिका लगाए जाने की पुष्टि की है।