क्लास बंक कर पुरानी बिल्डिंग में छिपने गए थे 2 बच्चे; हाथ-पैर सहित प्राइवेट पार्ट पर गिरा एसिड, एक की हालत गंभीर

punjabkesari.in Monday, Dec 04, 2023 - 05:43 PM (IST)

यमुनानगर(सुरेंद्र मेहता): छछरौली के संस्कृति मॉडल स्कूल में पढ़ने वाले सातवीं कक्षा के 2 छात्रों के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक बालकुंज में रहने वाले दोनों बच्चे क्लास बंक कर स्कूल की बिल्डिंग से कुछ दूर स्थित पुरानी बिल्डिंग में छुपने के लिए जा रहे थे। इस दौरान वहां पड़े एसिड की बोतल पर उन पर आ गया। जिससे एक बच्चे के पैरों में व दूसरे बच्चे के मुंह और प्राइवेट पार्ट पर एसिड गिर गया।

PunjabKesari

इसके बाद आनन-फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया। एक बच्चे की हालत गंभीर होने के चलते पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि उन्हें बच्चों के साथ हुए इस हादसे की जानकारी मिली। जिसके बाद वह खुद विजिट करने मौके पर पहुंची थी। उन्होंने बताया कि दोनों शरारती बच्चे क्लास बंक कर या फिर खेलते हुए वहां गए थे। स्कूल की पुरानी बिल्डिंग कई सालों से जर्जर अवस्था में है। जिसका स्कूल प्रशासन द्वारा कुछ दिन पहले सफाई करवाई गई थी। सफाई कर्मियों ने वहां से सामान निकाल कर बाहर डाल दिया था। उसी पुराने सामान में किसी एसिड की वजह से बच्चों के साथ यह हादसा पेश आया है।

वहीं मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि अस्पताल से सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचे थे। एक बच्चे को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया। जबकि दूसरे बच्चे की स्थिति जानने वह बालकुंज भी पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि अंदेशा है कि पुरानी बिल्डिंग की साइंस लैब के किसी एसिड की वजह से बच्चों के साथ यह हादसा पेश आया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एक तरफ पुलिस इसकी जांच कर रही है, तो दूसरी तरफ शिक्षा विभाग भी अपने स्तर पर इसकी जांच कर रहा है। वहीं यह मामला बालकुंज से जुड़ा हुआ है। जिसके चलते बाल विकास विभाग भी इसकी जांच में जुटा हुआ है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static