KMP पर दिखा कोहरे का कहर, आपस में टकराई कई गाड़िया, एक दर्जन से ज्यादा घायल...3 की हालत गंभीर
punjabkesari.in Sunday, Dec 14, 2025 - 02:41 PM (IST)
सोनीपत(सन्नी मलिक ): सोनीपत से गुजरने वाले केएमपी एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे की वजह से बड़ा हादसा हो गया। धुंध में लगभग एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां आपस में टकरा गईं, जिसमें कई महिलाएं, बच्चे और अन्य लोग घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत सोनीपत के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद एक महिला और दो अन्य को आगे के इलाज के लिए रोहतक PGI रेफर किया गया। तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है।
हादसे में घायल एक महिला ने बताया कि वह सभी बागपत से हरियाणा आ रहे थे इस दौरान गाड़ियां एक के बाद एक टकरा गई।वही एक अन्य घायल बुजुर्ग ने का कहना है कि हाईवे पर दृश्यता बहुत कम थी, इसलिए एक गाड़ी की टक्कर के बाद नहीं बची और अन्य गाड़ियों भी टकरा गई।
सिविल अस्पताल में इलाज करने वाले डॉक्टर ने बताया कि कोहरे जायदा होने के कारण केएमपी पर लगभग एक दर्जन वाहन आपस में टकरा गए हैं। इसके बाद इलाज के लिए सभी अस्पताल आए हैं। 8 से ज्यादा महिला ,बुजुर्ग व अन्य अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे हैं जिनमें से तीनक हालत गंभीर है क्योंकि सभी के सिर में चोट लगी हुई है इलाज के लिए रोहतक पीजीआई भेजा गया है।