धर्म की रक्षा बाबत सब कुर्बान कर देने वाले पंजाबी समाज को रिफ्यूजी कहने वालों पर होनी चाहिए कार्रवाई: किरण चौधरी
punjabkesari.in Wednesday, Mar 22, 2023 - 11:28 PM (IST)

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी): दिल्ली विधानसभा में डिप्टी स्पीकर पद पर रहने के दौरान पंजाबी भाषा को दिल्ली प्रदेश की दूसरी भाषा का दर्जा दिलवाने में अहम रोल अदा करने वाली किरण चौधरी ने हरियाणा में एक महत्वपूर्ण कानून बनाए जाने की मांग की है। उन्होंने प्रदेश में पंजाबी समुदाय के लिए रिफ्यूजी जैसे शब्द प्रयोग किए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो इसे लेकर एक ठोस फैसला लिए जाने वाले कदम को बेहद जरूरी और आज की जरूरत बताया। किरण चौधरी ने कहा कि पंजाबी जैसा समुदाय जो कभी किसी से कुछ नहीं मांगता, अपने दम पर आज एक मजबूत मुकाम हासिल करने में कामयाब हुआ है, जिस समुदाय ने अपने धर्म की रक्षा के लिए अपना क्षेत्र -अपनी जमीने- अपने कारोबार तक छोड़ दिए, जिनके सामने परिवारों के कत्ल हो गए लेकिन फिर भी जालिमों के सामने ना झुकते हुए अपने धर्म की रक्षा करते हुए वह यहां पहुंचे हैं। जिनका सम्मान किए जाने की बजाय उन्हें कुछ लोग द्वेष भावना के चलते रिफ्यूजी जैसे शब्द से अपमानित करते हैं। इससे बुरी कोई बात नहीं हो सकती।
चौधरी ने कहा कि इससे संबंधित एक कानून लाने को लेकर मैंने सदन पटल पर यह मामला उठाया। पंजाबी भाइयों के लिए अपशब्द कोई भी व्यक्ति कहे उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमेशा पंजाबी समुदाय के भाइयों का आदर करती रही हूँ और आगे भी करती रहूंगी। बता दे, कि इस प्रकार के कानून की मांग प्रदेश में पंजाबियत से जुड़े कई संगठन पहले भी करते रहे हैं। लेकिन पंजाबियों की राजनीति करने वाले- पंजाबी आबादी के वोटों से कुर्सियों पर मजे लूटने वाले अधिकतर नेता मात्र दिखावे के तौर पर अपने को पंजाबी समाज का नुमाइंदा बताते रहे हैं। उनकी कमजोर इच्छाशक्ति और पंजाबियत के मात्र दिखावे के कारण इस प्रकार का कोई फैसला प्रदेश में अब तक नहीं लिया जा सका है। अब इस पर पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 बंसीलाल की पुत्रवधु एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विधायक किरण चौधरी जो बेशक जाट समुदाय से हैं, लेकिन प्रदेश के पंजाबियों के दिलों में दबी आवाज को इन्होंने सदन पटल पर उठाया है, आने वाले समय में किस प्रकार का डिसीजन इस पर होगा, यह प्रश्न चिन्ह है?
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)