पत्नी और ससुराल वालों से परेशान होकर युवक ने मौत को लगाया गले, सुसाइड नोट भी मिला

punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 01:04 PM (IST)

करनाल:  पिंगली चौक क्षेत्र निवासी राजपाल ने पत्नी और ससुराल वालों से परेशान होकर आत्महत्या की थी। राजपाल का मौत से पूर्व लिखा सुसाइड नोट परिजनों को मिल गया है। जिसने कई लोगों पर आरोप लगाए हैं। मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।


पिंगली चौक निवासी बिजेन्द्र ने थाना रामनगर में शिकायत देकर छोटे भाई राजपाल की आत्महत्या के मामले में ससुराल वालों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। शिकायतकर्ता ने बताया कि राजपाल फर्नीचर की दुकान में पॉलिश का काम करता था, पिछले कुछ समय से वह तनाव में था।
 
उसकी पत्नी नीलम चार महीने से अपने मायके सहारनपुर में रह रही थी। जिसकी वजह से राजपाल मानसिक तनाव में आ गया। चार मई को दोपहर 2:30 बजे उसके भाई राजपाल ने अपने घर के बंद कमरे में फंदा लगा आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला, लेकिन मंगलवार सुबह उनके बड़े भाई राजेंद्र को सफाई के दौरान एक कॉपी मिली जिसमें सुसाइड नोट दर्ज था।

उस सुसाइड नोट में नीलम, उसकी साली ममता, ममता का पति गोल्डी, आरती, भूषण (नीलम का भाई), नीलम की मां व हकीकत नगर निवासी अंकुश (नीलम का कथित धर्म भाई) के नाम थे। मृतक ने सुसाइड नोट में आरोप लगाया था कि इन लोगों ने उससे रुपयों की मांग की और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, जिस कारण उसे यह कदम उठाना पड़ा। पुलिस को सुसाइड नोट सौंप दिया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static