भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन, चंद्रशेखर आजाद को जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग की
punjabkesari.in Thursday, Jun 29, 2023 - 04:25 PM (IST)

फतेहाबाद(रमेश भट्ट): सहारनपुर में बुधवार को भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर हमले के मामले में आज फतेहाबाद लघु सचिवालय में एकत्र हुए भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने दो दिन के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी और चंद्रशेखर आजाद को जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।
बता दें कि चंद्रशेखर आजाद पर हमले को लेकर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं में काफी रोष है। साथ ही मामले की जांच एनआईए से करवाने की मांग की है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर उनकी मांगे दो दिन के अंदर पूरी नहीं हुई तो वह बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भीम आर्मी के सदस्य सड़कों पर उतरेंगे और उसके बाद कानून व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)