अतिरिक्त उपायुक्त ने कॉमन सर्विस सेंटर का किया औचक निरीक्षण, खामियां मिलने पर बंद करने के दिए निर्देश

punjabkesari.in Saturday, Feb 04, 2023 - 11:07 PM (IST)

पलवल(गुरुदत्त): पलवल के अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार आज एक बार फिर एक्शन मूड में नजर आए। अतिरिक्त उपायुक्त ने कमेटी चौक स्थित कॉमन सर्विस सेंटर का औचक निरीक्षण किया और कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों से आमजन को प्रदान करने वाली सुविधाओं के बारे में पूछताछ की। इस दौरान सरकार द्वारा निर्धारित रेट लिस्ट के बारे में जानकारी ली गई। कॉमन सर्विस सेंटरों पर कोई भी रेट लिस्ट नहीं लगाई गई थी। जिसके चलते उपायुक्त ने एक्शन लेते हुए कॉमन सर्विस सेंटरों को बंद करने के लिए दिशा निर्देश दिए है।

बता दें कि अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार ने बताया कि लगातार शिकायतें मिल रही थी कि कॉमन सर्विस सेंटर परिवार पहचान पत्र में इनकम कम करने के लिए और प्रॉपर्टी आईडी सहित अन्य त्रुटियों को ठीक करने के नाम पर सरकार द्वारा निर्धारित रेट से ज्यादा रुपए ले रहे है। उन्होंने बताया कि दो कॉमन सर्विस सेंटरों पर सर्विस व सर्विस चार्ज के बारे में कोई भी लिस्ट नहीं लगाई गई थी। वहीं तीन कॉमन सर्विस सेंटरों की आईडी ले रखी है। जबकि अपने घर से ही कार्य कर रहे है। कभी भी कोई दुकान नहीं खोली है, जिससे आमजन को  परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुछ कॉमन सर्विस सेंटर की आईडी ऐसी है, जो किसी व्यक्ति के नाम पर जारी है। जबकि कभी यूज नहीं की गई है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

Recommended News

static