एडीजीपी व एसपी ने गांव धनौरी का दौरा कर जांची सुरक्षा व्यवस्था

punjabkesari.in Friday, Apr 21, 2023 - 07:20 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया) : जिले के गांव धनौरी में सन्त धन्ना भक्त की राज्यस्तरीय जयन्ती मनाई जाएगी। इस मौके पर उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ व मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। इसी के मद्देनजर जिला पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ड्युटियां लगाई गईं हैं। शुक्रवार को एडीजीपी श्रीकांत जाघव व पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार गांव धनौरी का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एडीजीपी ने दी सख्त हिदायत

इस दौरान एडीजीपी ने गावं धनौरी में उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि धर्मिक कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम स्थल के आसपास वाहनों से जाम की स्थिति न बने तथा सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक ना रहे, इसके लिए सतर्क एवं सजग रहकर अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखें। उन्होंने आमजन से अपील की कि किसी भी प्रकार का संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। अफवाहों पर ध्यान ना दें और कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।  इस दौरान पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिहं व एएसपी सिरसा दीप्ति गर्ग व अन्य राजपत्रित अधिकारी, कार्यक्रम में लगी सभी ड्यूटिओं के प्रभारी एवं संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। 

एसपी के नेतृत्व में जवानों ने क्या अभ्यास

इससे पूर्व शुक्रवार को सुबह पुलिस अधीक्षक जीन्द सुमित कुमार ने धनौरी व इसके आस-पास के एरिया में लगी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर रिहर्सल किया। वहीं सुरक्षा में तैनात सिपाहियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने कड़े शब्दों में कहा कि कोई भी इस कार्यक्रम की आड़ में आसामाजिक व आपराधिक गतिविधियां करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कार्यक्रम के तहत जिला पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं।

 जिले में लगाए गए 23 नाके 

सुरक्षा की दृष्टि से जिले में लगभग 23 नाके लगाए गए हैं तथा एक अतिरिक्त एसपी एवं 20 डीएसपी सहित करीब 3000 जवानों को तैनात किया गया है। असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने के लिए सिविल वर्दी में भी पुलिस बल की अलग से तैनाती की गई है। इसके अलावा दंगा निरोधक दस्ता, बम डिस्पोजल, टियर गैस स्क्वाड, वजरा वाहन की भी अलग से व्यवस्था की गई है।


 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static