ADGP Suicide Case: पूरण कुमार के शव का पोस्टमार्टम शुरू, चंडीगढ़ एसएसपी के साथ PGI पहुंचीं पत्नी
punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 10:09 AM (IST)
डेस्क: हरियाणा के एडीजीपी वाई पूरण कुमार के शव का पोस्टमार्टम शुरू हो गया है। एसएसपी चंडीगढ़ कंवरदीप कौर कुमार की पत्नी आईएएस अमनीत पी कुमार को सेक्टर 24 स्थित आवास से पीजीआई लेकर पहुंच गई हैं। एडीजीपी वाई पूरण कुमार ने 7 अक्तूबर को सेक्टर-11 स्थित अपने घर पर खुद को गोली मार ली थी। 8 दिन बीत जाने के बावजूद वाई पूरण कुमार के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है। सरकार की तरफ से परिवार को मनाने की सारे कोशिशें नाकाम रही हैं।
अमनीत पी कुमार की तरफ से कहा गया कि यूटी पुलिस द्वारा निष्पक्ष, पारदर्शी और निष्पक्ष जांच के आश्वासन और हरियाणा सरकार द्वारा आरोपी अधिकारियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करने की प्रतिबद्धता को देखते हुए उन्होंने पति के शव का पोस्टमार्टम कराने की सहमति दी है।