संत रामरहीम पर आने वाले फैसले पर प्रशासन अलर्ट, DSP बोले- शरारती तत्वों की भी खैर नहीं

punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2017 - 12:29 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला):सिरसा के डेरा सच्चा सौदा के संत रामरहीम पर 25 अगस्त को सी.बी.आई. कोर्ट द्वारा आने वाले फैसले को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। इसी के चलते तहसीलदार नवदीप नैन के नेतृत्व में डी.एस.पी., सभी थाना प्रभारियों को बुलाकर बैठक ली गई। इस दौरान तहसीलदार ने सामाजिक संस्था एंव डेरा की संस्थाओं के प्रतिनिधियो को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। किसी भी शरारती तत्व को बर्दाशत नहीं किया जाएगा। 
PunjabKesari
तहसीलदार नवदीप नैन ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा के संत पर फैसला आना है, क्षेत्र की शांति बनी रहे इसको लेकर बैठक ली जा रही है। सभी सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से आज शाम शांति मार्च निकालने का निर्णय लिया गया है। डी.एस.पी. शमशेर दहिया ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। सोशल मीडिया पर पूर्ण रूप से नजर रखी जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static