भिवानी के पुलिस स्टेशनों में छात्रावास सुविधा के लिए प्रशासनिक स्वीकृति
punjabkesari.in Saturday, Jun 23, 2018 - 11:30 AM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिला भिवानी के बहल, बवानीखेड़ा, बौंदकलां और तोशाम के पुलिस स्टेशनों में छात्रावास की सुविधा प्रदान करने के लिए 2 करोड़ 20 लाख रुपए से अधिक की राशि की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है।
पुलिस महानिदेशक बी.एस.संधू ने बताया कि इस तरह की सुविधा से इन पुलिस स्टेशनों में तैनात पुलिस कर्मियों के मनोबल के साथ-साथ उनकी दक्षता और प्रभावशीलता को बढ़ाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि राज्य के पुलिस विभाग द्वारा इन 4 पुलिस स्टेशनों में छात्रावास की सुविधा के निर्माण का फैसला लिया गया है। इसकी सफलता के बाद, भविष्य में सभी पुलिस स्टेशनों में इस प्रकार की सुविधा प्रदान की जाएगी।
संधू ने हाल ही में महिला पुलिस थानों के लिए 50 अर्टीगा कारों की खरीद करने के लिए 4 करोड़ 6 लाख रुपए की राशि स्वीकृत करने पर मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया, और कहा कि यह सभी नए वाहन जल्द की महिला पुलिस थानों में पहुंच जाएंगे।