Rewari: रेवाड़ी स्टेशन पर रंग लाई पुलिस की मुस्तैदी, नशा तस्करी करने वाले दो तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Jul 13, 2025 - 06:50 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। दिल्ली जाने की फिराक में प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर खड़े दो युवकों को पकड़कर उनके कब्जे से रॉयल क्लासिक ब्रांड की 30 बोतलें बरामद की गई हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रोहित निवासी दमोह (मध्य प्रदेश) और गंगा सहाय निवासी सिवान (बिहार) के रूप में हुई है।

जीआरपी के सब-इंस्पेक्टर सतपाल ने बताया कि नशे की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए रेलवे स्टेशन पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान पुलिस टीम को सफेद कट्टे में शराब छिपाए होने की सूचना मिली, जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को धर दबोचा गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

यह कार्रवाई नशे के खिलाफ चल रही लड़ाई में एक मजबूत संदेश देती है। अगर आप समाज को नशे की गिरफ्त से मुक्त देखना चाहते हैं, तो पुलिस का साथ दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें। युवाओं को नशे से दूर रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। जागरूक नागरिक ही एक स्वस्थ समाज की नींव रखते हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static