राजकीय महिला महाविद्यालय में अंकन टीम द्वारा सफलतापूर्वक किया गया शैक्षणिक व प्रशासनिक ऑडिट

punjabkesari.in Tuesday, May 28, 2024 - 06:49 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया): जींद में मंगलवार को राजकीय महिला महाविद्यालय उच्चत्तर शिक्षा निदेशालय हरियाणा के निर्देशानुसार गठित अंकन टीम द्वारा शैक्षणिक व प्रशासनिक ऑडिट सफलतापूर्वक किया गया। ऑडिट कमेटी की अध्यक्षता चौधरी रणवीर सिंह विश्वविद्यालय जीन्द से डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रोफेसर संजय कुमार सिन्हा ने की। प्राचार्या हिंदू कन्या महाविद्यालय श्रीमती पूनम मोर, समाज सेवक तथा इंडस्ट्रियल एक्सपर्ट सुभाष ढिगाना, प्राचार्य जय नारायण गहलावत, अल्युमनाई कमेटी की सदस्य श्रीमती सपना, IQAC अध्यक्ष डॉ॰ मनोज मलिक ऑडिट कमिटी के सदस्य के रूप में उपस्थित रहे।

PunjabKesari

प्राचार्य जयनारायण गहलावत की अध्यक्षता में तथा  IQAC कॉर्डीनेटर डा० मनोज कुमार के निरीक्षण में IQAC सेल द्वारा महाविद्यालय की वार्षिक शैक्षणिक व प्रशासनिक ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। टीम ने महाविद्यालय के समस्त प्रशासनिक गतिविधियों और शैक्षणिक गतिविधियों से संबंधित रिकॉर्ड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर  डॉ॰ सिन्हा व समस्त कमेटी द्वारा लाइब्रेरी, भौतिकी लैब, कंप्यूटर लैब, महिला प्रकोष्ठ तथा अन्य प्रकोष्ठों का निरीक्षण किया गया। टीम ने आई०क्यू०एसी० द्वारा की जा रही सूचीबद्ध कार्य–प्रणाली का विशेष रूप से उल्लेख किया तथा सुझाव भी दिया कि महाविद्यालय को अपनी प्राथमिकता में रिसर्च और पीएचडी के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित करना चाहिए तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति आधारित प्रौद्योगिकी को शिक्षा में सम्मिलित किया जाए तथा वर्तमान कार्य प्रणाली में किस प्रकार सुधार किया जा सकता है उससे संबंधित सुझाव दिए। कमेटी ने महाविद्यालय के शैक्षणिक सदस्यों के साथ छायाचित्र करवाया तथा महाविद्यालय की वार्षिक उपलब्धियां के लिए प्राचार्य तथा IQAC कोऑर्डिनेटर की सुव्यवस्थित कार्य प्रणाली की प्रशंसा की।

PunjabKesari

इस अवसर पर महाविद्यालय काउंसिल सदस्य अनूप मोर, जितेन्द्र कुमार, डॉ. अल्पना शर्मा, डा० मनीषा दलाल, डा० सुमिता आशरी तथा महाविद्यालय के सभी शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक सदस्य उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Related News

static