यौन शोषण मामला: 7 महिला पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज, लेकिन हुआ ये बड़ा खुलासा
punjabkesari.in Friday, Nov 08, 2024 - 02:17 PM (IST)
जींद: पुलिस विभाग के एक आला अफसर के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों की जांच में वीरवार को महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया के समक्ष सात महिला कर्मियों के बयान दर्ज हुए। इसमें मुख्य शिकायतकर्ता महिलाकर्मी नहीं पहुंचीं। 12 दिनों से चल रही पुलिस जांच में अभी महिलाकर्मी की पहचान तक नहीं हो सकी है। इन सात महिलाकर्मी के बयान से आयोग को कोई साक्ष्य नहीं मिला है। बयान के लिए महिला आयोग ने बुलाई गई सात महिलाकर्मियों को बयान दर्ज किए। इन सभी महिला कर्मियों की वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट (एसीआर) में गड़बड़ी मिलने पर आयोग ने उन्हें पीड़ित मानकर बयान के लिए बुलाया था।
वहीं, चिट्ठी में जिस शिकायतकर्ता महिला कर्मी का नाम है उस नाम से जिले में 19 महिला कर्मी तैनात हैं। मुख्य शिकायतकर्ता की पहचान और उनके बयान दर्ज करने के लिए महिला आयोग सभी 19 महिला कर्मियों के बयान दर्ज करेगा। 26 अक्तूबर को सोशल मीडिया पर प्रसारित शिकायती चिट्ठी की पुलिस विभाग ने अगले ही दिन जांच शुरू कर दी थी। इससे पहले महिला आयोग अध्यक्ष रेनू भाटिया दावा कर चुकीं है कि कथित तौर पर आरोपी अफसर के बयान दर्ज करने के दौरान उन्हें अहम सबूत मिले हैं। साथ ही अफसर के खिलाफ सोशल मीडिया के जरिए उनके पास शिकायतें आ रही हैं। इन सभी शिकायतों की भी जांच होगी।