9th और 11th क्लास के एडमिशन इस डेट से होंगे शुरू, विभाग ने जारी किया शेड्यूल

punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 04:15 PM (IST)

डेस्क टीम : हरियाणा में सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र में दाखिले के लिए एजुकेशन डिपार्टमेंट ने शेड्यूल जारी किया है। एकेडमिक सेशन 2025-26 में क्लास 9th और 11th में दाखिले एक अप्रैल से शुरू होंगे। इनमें क्लास 9th के 1 अप्रैल से सामान्य दाखिले होंगे। वहीं क्लास 11th के 1 अप्रैल से केवल प्रोविजनल दाखिले किए जाएंगे। कक्षा 11th के सामान्य दाखिले बोर्ड से परीक्षा परिणाम के बाद ही शुरू होंगे। 11th के सामान्य दाखिले बोर्ड परीक्षा परिणाम के 10 दिनों के अंदर होंगे। 

ये है एडमिशन का शेड्यूल 

प्रदेश में क्लास 9th के एडमिशन 1 से 30 अप्रैल तक होंगे। 1 मई से 16 मई तक संस्था के मुखिया की अनुमति से ही बिना लेट फीस के एडमिशन किए जा सकते हैं। वहीं 17 से 31 मई तक संस्था के मुखिया की अनुमति से ही ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की अनुमति के जरिए बिना लेट फीस के दाखिले किए जा सकते हैं। क्लास 11th में प्रोविजनल एडमिशन 1 अप्रैल से शुरू होंगे। सामान्य दाखिले बोर्ड से घोषित परिणाम के 10 दिन के अंदर किए जाएंगे। वहीं, संस्था के मुखिया की अनुमति के जरिए बिना लेट फीस के अगले 10 दिनों तक दाखिले किए जा सकते हैं। तय तिथि से आगे दाखिले करने के लिए संस्था मुखिया को भी संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी से अनुमति लेनी होगी। इसके बाद अगले 10 दिनों तक बिना लेट फीस के दाखिले किए जा सकते हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static