कांग्रेस ने 51 साल बाद जीती रादौर सीट, डॉ बीएल सैनी ने करण देव कंबोज को दी मात

punjabkesari.in Friday, Oct 25, 2019 - 06:00 PM (IST)

रादौर(कुलदीप): रादौर विधानसभा क्षेत्र में आखिर 51 साल बाद एक बार फिर कांग्रेस ने विजय पताका फहराई। यहां कांग्रेस व भारतीय जनता पार्टी में हुए कड़े मुकाबले के बाद कांग्रेस ने बाजी मार ली। कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. बीएल सैनी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व राज्यमंत्री करण देव कंबोज को शिकस्त देकर 2560 वोटों से जीत हासिल की। 

PunjabKesari, haryana

कुल 17 राउंड में हुई मतगणना में कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर रही। कभी बीजेपी प्रत्याशी वापसी करते नजर आए तो कभी कांग्रेस उम्मीदवार डूबते डूबते फिर से सतह पर आए। आखिरकार कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी डॉ बीएल सैनी ने आखिरी राउंड में बीजेपी को पिछाड़ जीत हासिल कर ली। जीत की खुशी में कांग्रेसी वर्करों व कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. बीएल सैनी के समर्थकों ने ढोल की थाप पर नाचकर अपनी खुशी का इजहार किया। 

जीत के बाद पत्रकारों से बातचीत में डॉ. बिशनलाल सैनी ने कहा कि उनकी यह जीत कार्यकर्ताओं की मेहनत और भाजपा के प्रति लोगों का गुस्सा था, जो लोगों ने वोट की ताकद से दिखा दिया है। उन्होंने कहा कि रादौर में ऐसे बहुत से काम है जो पूरे करने है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static