Rewari : एक दिवसीय अनशन पर बैठे कांग्रेसी नेता, मनरेगा का नाम बदलकर ‘जी राम जी’ करने पर जताया विरोध
punjabkesari.in Sunday, Jan 11, 2026 - 02:56 PM (IST)
रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : भाजपा सरकार द्वारा मनरेगा योजना का नाम बदलकर ‘जी राम जी’ किए जाने के बाद कांग्रेस लगातार हमलावर नजर आ रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी द्वारा आज देशभर में एक दिवसीय अनशन किया जा रहा है। रेवाड़ी में भी कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक पर एक दिवसीय अनशन कर धरना दिया और सरकार के फैसले का विरोध जताया।
अनशन स्थल पर उपस्थित रेवाड़ी के पूर्व विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि सरकार के पास नई योजनाएं शुरू करने के लिए पर्याप्त अवसर हैं, लेकिन मनरेगा जैसी ऐतिहासिक और गरीबों से जुड़ी योजना का नाम बदलना निंदनीय है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार नाम बदलकर न केवल गरीबों के अधिकारों पर चोट कर रही है, बल्कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम और उनके विचारों का भी अपमान कर रही है।
धरने से पूर्व कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान “गांधी जी अमर रहें” और “मनरेगा बचाओ” जैसे नारे लगाए गए। वक्ताओं ने कहा कि मनरेगा योजना ने ग्रामीण गरीबों को रोजगार और सम्मान देने का काम किया है, जिसे कमजोर करने का प्रयास बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने मनरेगा का नाम बदलने और उसमें किए जा रहे कथित बदलावों को वापस नहीं लिया, तो पार्टी आंदोलन को और तेज करेगी तथा गांव-गांव जाकर जनता को जागरूक किया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)