Haryana Top : विधानसभा के बाद अब संसद में 'चाबी' लगाने की तैयारी में जेजेपी, जुलाना रैली में दुष्यंत ने भरी हुंकार, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Monday, Jul 03, 2023 - 06:08 AM (IST)
डेस्क : 2024 के लोकसभा औऱ विधानसभा चुनावों से पहले हरियाणा में चुनावी बिसात बिछने लगी है। लोकसभा चुनाव को एक साल तो वहीं विधानसभा चुनाव को डेढ़ साल से कम वक्त बचा है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी सियासी डोर मजबूत करने में लग गई हैं। जहां एक तरफ सत्ता के शीर्ष पर बैठी भारतीय जनता पार्टी पन्ना प्रमुखों के सहारे हरियाणा के रण को फतह करना चाहती है, वहीं दूसरी ओर दस सीटों के साथ सत्ता में भागीदारी निभा रही जननायक जनता पार्टी अपने कामों के सहारे आने वाले चुनावों में अपने वोट बढ़ाने का सपना देख रही है। रविवार को जननायक जनता पार्टी ने जींद के जुलाना से अपनी लोकसभा रैली का आगाज कर दिया है। जहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं सहित जेजेपी मुखिया व प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हुंकार भरी। जाहिर सी बात है कि इस चुनावी माहौल में सभी की नजरें इस रैली पर थी।
CM खट्टर ने ताइक्वांडो मास्टर को दी पटखनी, वीडियों देख आपके भी उड़ जाएंगे होश(VIDEO)
हरियाणा के करनाल में आज राहगीरी का आगाज हो गया है। CM मनोहर लाल बतौर मुख्यातिथि पहुंचे। इसमें डांस की मस्ती से लेकर अलग-अलग स्पोर्ट्स एक्टिविटी आकर्षण का केंद्र रही। इस दौरान सीएम खट्टर की एक दिलचस्प वीडियो सामने आई है।
'नवसंकल्प' रैली में दिग्विजय ने दुष्यंत को बताया युवा देवीलाल, बोले-यही होंगे अगले मुख्यमंत्री
हरियाणा के जींद जिले में आज जेजेपी की 'नवसंकल्प' रैली हो रही है, जिसमें डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला, दिग्विजय चौटाला और अजय चौटाला मौजूद हैं। रैली की शुरुआत करते हुए कलाकारों ने स्वागत गीत गाया। इसके पश्चात तीनों दिग्गज नेताओं का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया।
Mission 2024: BJP ने हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों के लिए प्रभारी किए नियुक्त, यहां देखें पूरी सूची
चुनाव से पहले सभी पर्टियां अपने-अपने संगठन मजबूत करने में जुटी हुई हैं। इसी क्रम में हरियाणा भाजपा ने लोकसभा की 10 सीटों के लिए प्रभारियों को नियुक्त कर दिया है। यहां पढ़े पूरी लिस्ट
प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ जो भी गठबंधन बना है, वही औंधे मुंह गिरा है। आने वाले लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी भारी बहुमत से सरकार बनाएगी। यह कहना है केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत का। राव इंदरजीत बहादुरगढ़ में आयोजित हरियाणा स्टेट स्विमिंग चैंपियनशिप में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे।
किरण चौधरी ने बेटी श्रुति के चुनाव लड़ने पर लगाई मुहर, कहा- महेंद्रगढ़ भिवानी सीट होंगी उम्मीदवार
पूर्व कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि दक्षिण हरियाणा उनका अपना मजबूत क्षेत्र है। इस क्षेत्र में हरियाणा कांग्रेस के दूसरे बड़े नेताओं की जरूरत नहीं हैं, हम सक्षम हैं।
हरियाणा में CM फेस और श्रुति के चुनाव लड़ने पर हुड्डा का बयान, पार्टी आलाकमान करेगा फैसला
2024 के चुनाव में हरियाणा प्रदेश में अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो कई चेहरे मुख्यमंत्री पद की दौड़ में हैं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी उनमें एक बड़ा नाम है।
हरियाणा में जून का महीना 15 साल में सबसे ठंडा रहा है। दिन का औसत तापमान जून में सामान्य के मुकाबले 2.8 डिग्री कम रहा है। हिसार में 39.7 डिग्री तापमान सामान्य है, लेकिन 36.9 डिग्री रहा। वहां इससे कम 36 डिग्री तापमान 2008 में रहा था।
किसान सम्मेलन में रणदीप सुरजेवाला ने की शिरकत, कहा भाजपा-जजपा का डीएनए किसान व मजदूर विरोधी
खनौरी बाईपास रोड स्थित जाट धर्मशाला में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। जाट धर्मशाला प्रबंधक समिति की अध्यक्षता में आयोजित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव व सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में शिरकत की।
भाजपा और कांग्रेस से जनता का मोह भंग, AAP तीसरा विकल्प: अशोक तंवर
जनपद के गांव राठधाना में रविवार को आम आदमी पार्टी के नेता अशोक तंवर पहुंचे। इस मौके पर आप नेता तंवर ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
ईद के दिन से लापता युवक का इस हालत में मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
करनाल जिले के शेखपुरा जागीर में जोहड़ के अंदर युवक का शव मिला है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। शव मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)