NAAC रेटिंग बहाल होना जेजेपी और छात्रों के लिए बड़ी जीत- दुष्यंत चौटाला
punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 09:12 PM (IST)
चंडीगढ़ : जननायक जनता पार्टी द्वारा एमडीयू रोहतक की नैक रेटिंग का मुद्दा उठाए जाने के बाद अब नैक रेटिंग को बहाल कर दिया गया है। शुक्रवार को नैक द्वारा जारी पत्र के जरिए नई रेटिंग प्रणाली तक बहाली के आदेश दिए गए। हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इसे जेजेपी और छात्रों की बड़ी जीत बताया है। इसके लिए उन्होंने प्रदेश के महामहिम राज्यपाल प्रो. असीम घोष का भी आभार व्यक्त किया हैं। दुष्यंत चौटाला ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जेजेपी और छात्र संगठन इनसो द्वारा एमडीयू रोहतक की नैक ग्रेडिंग मामले को उठाने के बाद अब नैक निदेशक ने पत्र जारी करके देशभर के सभी विश्वविद्यालयों को नैक रैटिंग अपग्रेडेशन करवाने का सुनहरा अवसर दिया है। उन्होंने कहा कि एमडीयू के करीब डेढ़ लाख विद्यार्थियों के हित का मुद्दा हमारे द्वारा प्रभावी ढंग से उठाया गया, तभी इस मामले में हुए एक्शन का लाभ अब देश भर के करोड़ों विद्यार्थियों को होगा।
पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ये भी कहा कि इस पूरे मामले में एमडीयू रोहतक प्रशासन की भूमिका बेहद निराशाजनक रही। उन्होंने कहा कि मार्च 2024 से लाखों विद्यार्थियों को ए-प्लस ग्रेड का हवाला देकर गुमराह किया जाता रहा, जबकि नैक ने समय पर ग्रेडिंग आवेदन न करने पर पहले ही चेतावनी दे दी थी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आवश्यक कदम न उठाकर एमडीयू प्रशासन ने विद्यार्थियों के भविष्य को गंभीर संकट में डाल दिया था, ऐसे में सौभाग्य से हमारी छात्र इकाई ने समय रहते आवाज उठाई, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था। उन्होंने कहा कि जेजेपी हमेशा विद्यार्थियों के हित में मजबूती से खड़ी है और आगे भी खड़ी रहेगी।
दरअसल, दो दिसंबर को दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने इस संबंध में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा था। इस दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, जेजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ. केसी बांगड़, युवा नेता प्रदीप देशवाल सहित कई नेताओं ने एमडीयू के लाखों छात्रों के भविष्य से जुड़े इस गंभीर विषय पर लंबी चर्चा करते हुए पूरा मामला राज्यपाल के संज्ञान में डाला और युवाओं के हित में तुरंत कदम उठाने की पैरवी की थी। अब पांच दिसंबर को नैक के निदेशक ने एक पत्र जारी करके सभी विश्वविद्यालयों को नैक रेटिंग अपग्रेडेशन करवाने का अवसर दिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)