Delhi के बाद Haryana में भी दौड़ेगी Namo Bharat Train, जानें कहां-कहां बनेंगे Station

punjabkesari.in Sunday, Jan 05, 2025 - 01:27 PM (IST)

हरियाणा डेस्क: दिल्ली में सफर का नया अध्याय लिखने वाली नमो भारत ट्रेन (Namo Bharat Train) से जुड़ी खबर हरियाणा के लिए खुशखबरी लेकर आएगी। बता दें कि पीएम मोदी आज रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) के साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर के बीच के खंड का उद्घाटन करेंगे। इस ट्रेन के संचालन से दिल्ली से गाजियाबाद और मेरठ के बीच सफर बेहद आसान हो जाएगा। आगामी चरण में नमो भारत ट्रेन दिल्ली के सराय काले खां से लेकर वाया गुरुग्राम होते हुए रेवाड़ी के धारूहेड़ा तक दौड़ेगी। 

हरियाणा के गुरुग्राम और रेवाड़ी में 9 जगहों पर स्टेशन बनेंगे जिनमें साइबर सिटी, इफको चौक, राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, खेड़की दौला, मानेसर, पंचगांव, बिलासपुर और धारूहेड़ा शामिल हैं। 

एक चरण में दौड़ेगी नमो भारत 

पिछले साल अक्टूबर में आवास एवं शहरी मंत्री मनोहर लाल खट्टर और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के बीच एक बैठक हुई थी जिसमें निर्णय लिया गया है कि सराय काले खां से लेकर धारूहेड़ा तक नमो भारत ट्रेन के रूट का निर्माण एक चरण में किया जाएगा। इस रूट पर राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, खेड़कीदौला और मानेसर में भूमिगत स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। हरियाणा में नमो भारत ट्रेन के प्रोजेक्ट को धरातल पर अमलीजामा पहनाने के लिए सूबे की नायब सैनी सरकार 34 हजार करोड़ रूपए की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) को अपनी मंजूरी प्रदान कर चुकी हैं। अब शहरी एवं आवास मंत्रालय से डीपीआर मंजूरी का इंतजार हो रहा है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static