भारी ओलावृष्टि के बाद शिमला बना गोहाना, चाराें तरफ बिछी सफेद चादर(VIDEO)

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2020 - 08:17 PM (IST)

गोहाना(सुनील): हरियाणाा में वीरवार को एक बार फिर मौसम ने करवट ली। बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई। सबसे ज्यादा ओलावृष्टि गोहाना में हुई, जहां माहौल शिमला जैसा हो गया है। ओलावृष्टि से सड़कों पर सफेद चादर सी बिछ गई। शिमला की तरह गोहाना में बर्फबारी जैसे नजारा देखने को मिला। इस भारी ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है, खासकर गेंहू और सरसों की फसल को। किसान ओलावृष्टि के कारण हुए नुकसान से काफी परेशान और हताश है।

PunjabKesari, haryana

गोहाना में देर रात से शुरू हुई बारिश के बाद आज दोपहर बाद कई घंटों तक भारी ओलावृष्टि हुई। कई गांव में शिमला जैसे हालात बने। जहां किसानों के लिए ओलावृष्टि आफत बनकर बरसी तो वही राहगीरों के लिए पर्यटन स्थल बना। जानकारों की माने तो उन्होंने आज तक इतनी भारी ओलावृष्टि कभी नहीं देखी। कई घंटों तक रोड से लेकर फसलों पर बर्फ की चादर जम गई। लोग अपनी गाडिय़ां व वाहन रोककर सेल्फी ले रहे थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static