गोहाना में रोडवेज बस की टक्कर से महिला की मौत, बकरियां पालकर करती थी गुजारा

punjabkesari.in Monday, Dec 15, 2025 - 02:45 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना के जागसी गांव के पास गोहाना-सफीदो रोड पर हरियाणा रोडवेज बस की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतका के पति की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक महिला की पहचान नरेश निवासी जागसी गांव के रूप में हुई है। 

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खानपुर महिला मेडिकल में भेज दिया है। वहीं इस हादसे के बाद बस चालक बस छोड़ कर फरार हो गया। परिजनों ने बस चालक पर नशे की हालात टक्कर मारने का आरोप लगाया है।

मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि नरेश देवी बकरियां का चारा लेने खेत में गई हुई थी। जब वह गांव के नजदीक पेट्रोल पंप के पास से आ रही थी, तभी गोहाना की ओर से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उसे टक्कर मार दी। 

इलाज के दौरान महिला की मौत

टक्कर के बाद नरेश देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। महिला की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे खानपुर पीजीआई रेफर कर दिया। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि महिला बेहद गरीब परिवार से है। महिला के 5 बच्चे हैं। जिनमें 3 बेटे और 2 बेटियां हैं। बकरियों के सहारे ही महिला के परिवार को गुजारा होता था।

PunjabKesari

चालक पहले बस लेकर भागा फिर गांव में रोकी

परिजनों ने आरोप लगाया कि चालक बस को लेकर मौके से भाग गया। इसके बाद उसने गांव के ही अड्डे पर बस रोक दी। बस का नंबर HR 56 GV 5181 है। ग्रामीणों के पूछने पर चालक ने अपना नाम मनोज निवासी गांव चुलियाना बताया। परिजनों का आरोप है कि आरोपी चालक नशे में बस चला रहा था।

पुलिस ने किया केस दर्ज

बरोदा थाना SHO धर्मबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों की शिकायत पर आरोपी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static