मां-बेटे की हत्या करने के बाद आंगन में ही दफना दिए शव, जेसीबी से निकाले बाहर
punjabkesari.in Thursday, Jan 28, 2021 - 05:49 PM (IST)

नरवाना (गुलशन चावला): हरियाणा के नरवाना में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां मां और बेटे की हत्या करने के बाद उनके शव घर के आंगन में ही दबा दिए गए। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दोनों शवों को जेसीबी के माध्यम से बाहर निकाले। जिसके बाद दोनों शवों का नरवाना के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक नरवाना के ढाबी टेक सिंह गांव में 64 वर्षीय रणबीर कौर व उसका बेटा हरप्रीत 47 वर्षीय घर में रहते थे। पंजाब के पटियाला में रहने वाली विधवा पुत्रवधु कई दिनों से सास व देवर को फोन मिला रही थी, लेकिन कोई संपर्क न होने के कारण बहू परिजनों सहित गढ़ी थाना गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंची। इसके बाद जब पुलिस ने घर का ताला तोड़कर चेक किया तो खून के निशान मिले। इस पर जेसीबी के द्वारा खुदाई की तो जमीन में मां व बेटे के शव मिले।