Haryana: गायकों के बाद अब खिलाड़ियों पर होगी सख्ती, सोशल मीडिया पर हथियार प्रदर्शन करने पर लगेगा प्रतिबंध
punjabkesari.in Monday, Dec 08, 2025 - 05:28 PM (IST)
चंडीगढ़ : हरियाणा में अपराध और हथियारों के प्रचार को रोकने के लिए अब खिलाड़ियों पर भी निगरानी कड़ी कर दी गई है। हरियाणा ओलंपिक संघ ने खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के लिए नई आचार संहिता जारी की है, जिसके तहत कोई भी खिलाड़ी सोशल मीडिया पर बंदूक, हथियार या हिंसा से जुड़े फोटो व वीडियो अपलोड करता है तो उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा।
नए नियमों के अनुसार ऐसे खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं से भी प्रतिबंधित किया जा सकता है। इसके अलावा निलंबन, अनुशासनात्मक कार्रवाई और कानूनी जांच की प्रक्रिया भी लागू होगी। संबंधित खेल संस्थाओं को ऐसे मामलों की आधिकारिक सूचना भेजने का प्रावधान भी रखा गया है।
हरियाणा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष कैप्टन जसविंद्र सिंह (मीनू बेनीवाल) ने कहा कि हाल ही में कुछ खिलाड़ियों द्वारा सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वीडियो व फोटो डालने की शिकायतें मिली थीं, जिन्हें खेल भावना और युवाओं पर पड़ने वाले प्रभाव को देखते हुए अनुचित माना गया।
राज्य सरकार पहले ही उन गानों पर रोक लगा चुकी है जिनमें अपराध और हथियारों को बढ़ावा दिया जाता है। अब खिलाड़ियों को भी ऐसी प्रवृत्ति से दूर रहने की चेतावनी दी गई है। यह नियम प्रशिक्षकों पर भी समान रूप से लागू होगा।
संघ ने सभी जिला ओलंपिक इकाइयों और खेल संगठनों को निर्देश दिया है कि खिलाड़ियों को तुरंत इस नियम की जानकारी दी जाए। साथ ही प्रत्येक जिले में वर्ष में एक बार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनमें खेल अनुशासन, कानूनी जिम्मेदारी और सोशल मीडिया के जिम्मेदार उपयोग जैसे विषय शामिल होंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)