टक्कर के बाद 2 बाइकों में लगी आग, 3 युवक बुरी तरह झुलसे

punjabkesari.in Saturday, May 21, 2022 - 12:24 PM (IST)

गोहाना : गोहाना-जींद रोड स्थित खंदराई मोड़ के निकट 2 मोटरसाइकिलों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिससे दोनों मोटरसाइकिलों में आग लग गई। दमकल केंद्र की टीम ने आग पर काबू पाया। शहर थाना गोहाना की पुलिस जांच कर रही है। 

बता दें कि गांव खंदराई का संजू और अभिषेक एक मोटरसाइकिल पर सवार थे जबकि दूसरे मोटरसाइकिल पर ईशापुर खेड़ी का सुशील था। गुरुवार रात करीब 9.15 बजे दोनों मोटरसाइकिलों में खंदराई मोड़ के पास टक्कर हो गई। मोटरसाइकिल सवार तीनों युवक सड़क पर गिर गए व मोटरसाइकिलों में आग लग गई। तीनों युवक झुलस गए। राहगीरों ने तीनों को आग से निकाला लेकिन तब तक संजू बुरी तरह झुलस चुका था। घटना की सूचना मिलते ही शहर थाना गोहाना से पुलिस मौके पर पहुंची व युवकों को नागिरक अस्पताल भिजवाया। वहां से संजू को प्राथमिक उपचार के लिए बाद पी.जी.आई. रोहतक रेफर कर दिया गया जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static