डेरा जगमालवाली मामला: परिवार के बाद सामने आई पंचायतें, बोले- वकील साहब और ट्रस्ट का फैसला होगा मान्य
punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2024 - 04:12 PM (IST)
कालांवाली (श्रवण प्रजापति): मस्ताना शाह बिलोचिस्तानी आश्रम में माहौल लगातार गरमाता जा रहा है। डेरा जगमालवाली की गद्दी का असल हकदार कौन है, इसका फैसला अब तक नहीं हो पा रहा। बीते रोज वकील साहब का परिवार आया सामने आया था और अब 24 पंचायतों ने भी खुलकर बोलना शुरू कर दिया है। आज कई पंचायतों के सरपंचों ने सामने आकर ये बात कही कि संत वकील साहब और ट्रस्ट का जो फैसला है वही मान्य होगा।
जगमालवाली के सरपंच सतनाम सिंह सत्तू, गुरप्रीत सिंह खोखर, कुलदीप सिंह फूल्लों, सुखविंद्र सिंह, प्रवीन शर्मा समेत कई गांवों के सरपंच आज प्रेस वार्ता में मौजूद रहे। सरपंचो ने कहा कि प्रशासन को सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वाले लोगों को चयनित करके कार्रवाई करनी चाहिए ताकि शांति बनी रहे। उन्होंने कहा कि सभी पंचायतें डेरा की ट्रस्ट ओर संतो के परिवार के साथ है और जो फैसला संत वकील साहब करके गए हैं, वो सही है और सभी को उस फैसले को मानना चाहिए।
सरपंचों ने कहा कि संतों की ओर से किया फैसला सर्वोपरि है और जिसके पास कोई कागजात है वो अपने कागज ट्रस्ट के मेंबरों और प्रशासन को दिखाए। सरपंचो ने कहा कि संतों के आर्शिवाद से पहले दिन से डेरा की इज्जत बनी हुई है। उसकी बदनामी नहीं करनी है।
बता दें कि सिरसा स्थित डेरा जगमालवाली के प्रमुख महाराज बहादुर चंद वकील के निधन के बाद से उनके आश्रम में बवाल मचा हुआ है। डेरे की गद्दी को लेकर आश्रम के दो गुटों में भयंकर घमासान छिड़ गया है। हालात इतने तनावपूर्ण हो चुके हैं कि आश्रम में पुलिस फोर्स को तैनात करने की नौबत आ पड़ी है। गद्दी को लेकर छिड़े जंग के बीच दिवंगत डेरा प्रमुख का एक विडियो सोशल मीडिया पर जंगल में लगी आग की तरह फैल रहा है। वायरल वीडियो में डेरा प्रमुख अपनी चल अचल संपत्ति की वसीयत वीरेंद्र सिंह नामक एक अपने अनुयायी के नाम करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की सत्यता की कोई पुष्टि नहीं है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)