चयन के बाद भी 180 साइंस टीचर नहीं कर रहे ज्वाइन, सरकार को नोटिस जारी

punjabkesari.in Saturday, Feb 02, 2019 - 10:11 AM (IST)

चंडीगढ़(हांडा): हरियाणा सरकार ने मेवात के सरकारी स्कूलों में 201 शिक्षकों का चयन किया था लेकिन सिलैक्शन के बावजूद इनमें से केवल 21 ने ज्वाइन किया। बार-बार नोटिस देने के बाद भी इन टीचर्स ने ज्वाइन नहीं किया तो हरियाणा सरकार ने इनके पदों पर नए सिरे से भर्ती की योजना बनाई। इसके खिलाफ पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है।

याचिका में मांग की गई है कि नियमों के अनुसार चयनित उम्मीदवारों के ज्वाइन न करने पर उसके बाद मैरिट में आने वाले उम्मीदवारों को मौका मिलना चाहिए लेकिन सरकार इन पदों को रिक्त कर नए सिरे से विज्ञापन जारी करने की योजना तैयार कर रही है। याचिकाकत्र्ता के वकील का पक्ष सुनने के बाद हाईकोर्ट ने इस मामले में हरियाणा सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Related News

static