Paris olympics : विनेश किस्मत से हारीं...अंतिम पंघाल से अब देश को उम्मीद, थोड़ी देर में शुरू होगा मुकाबला

punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2024 - 02:53 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा के खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक में 2 ब्रांज मेडल जीत चुके हैं। अभी तक भारतीय एथलीट ब्रांज मेडल से आगे नहीं बढ़ पाएं हैं, पेरिस ओलंपिक अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है। हरियाणा की विनेश फोगाट ने लगातार तीन मुकाबले जीत कर फाइनल में एंट्री मारी तो भारतीयों की उम्मीदों को पंख लग गए। लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया और ओवरवेट के चलते विनेश फोगाट को मुकाबले से डिस्क्वालीफाई कर दिया गया। अब अगला मुकाबला कुश्ती का अंतिम पंघाल का है। 

PunjabKesari

कुश्ती में विनेश के बाद अंतिम पंघाल पर देश की नजरें हैं। अंतिम पंघाल को कुश्ती में सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है। उनके पिछले रिकार्डों के मुताबिक पेरिस ओलंपिक में मेडल की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं। अंतिम पंघाल का आज शाम 3.5 मिनट पर अपना प्रीक्वार्टर फाइनल का मुकाबला खेलेंगी। पंघाल का मुकाबला तुर्किए की रेसलर जेनेप येत्गिल से है। यदि यह मुकाबला अंतिम जीत जाती हैं तो वह क्वार्टर फाइनल में पहुंच जाएंगी। 

बता दें कि विनेश फोगाट की तरह ही आज अंतिम के भी तीन मुकाबले होंगे। यदि तीनों मुकाबले अंतिम जीत जाएंगी तो न केवल वह फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी, बल्कि मेडल भी पक्का हो जाएगा। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static